पीलिया का अचूक इलाज


1. 50ग्राम मूली के पत्तों के रस में थोड़ी सी मिश्री मिलाकर सुबह शाम सेवन कराने से पीलिया नष्ट होता है।
2. 250ग्राम मट्ठे में 8 कालीमिर्च पीसकर मिलाकर सेवन करने से पीलिया रोग में बहुत लाभ होता है ।
3. सफेद प्याज का रस 10ग्राम,हल्दी  का चूर्ण 1ग्राम और 10ग्राम गुड़ मिला कर सेवन करने से पीलिया रोग मे लाभ होता है ।
4.गिलोय का रस 5ग्राम सुबह-शाम पीने से लीवर की विकृति नष्ट होने से पीलिया में बहुत लाभ होता है ।
5. संतरे का रस लगभग 200ग्राम पीने से पीलिया बहुत जल्दी ठीक होता है ।
6.गन्ने के रस में एक गेहूँ के दाने के बराबर चूना मिलाकर रोज पीने से पीलिया बहुत जल्दी ठीक होता है ।
7. अनार के 100ग्राम रस में 10ग्राम मिश्री मिलाकर पीने से पीलिया में बहुत लाभ होता है ।
8. चुकंदर के 100ग्राम रस में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर कुछ दिनों तक सेवन करने से पीलिया नष्ट होता है ।
            
9.पीलिया रोग में एक रत्ती *बंगभस्म* लेकर एक छोटी चम्मच दूध की मलाई पर डालकर प्रातः काल खा लें और दोपहर के बाद तीन चार बजे थोड़ी सी ईसबगोल की भूसी फाँक कर ऊपर एक गिलास नींबू का शर्बत पी लें । दो तीन दिनों में ही पीलिया दूर हो जायेगा।इसका प्रयोग केवल तीन दिन का है।
   यह दवा पंसारियों के यहाँ मिल जायेंगी । बंग भस्म शुद्ध होनी चाहिए ।

स्वास्थ्य कथा के सबसे अच्छे लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
पीलिया का अचूक इलाज पीलिया का अचूक इलाज Reviewed by deepakrajsimple on February 26, 2018 Rating: 5

1 comment:

  1. Thanks for sharing your post. Try also herbal remedies for jaundice treatment. It is fortified with natural ingredients. visit also http://www.dradvice.in/jaundice-jaundice-symptoms-jaundice-newborn-treatment-jaundice.html

    ReplyDelete

Powered by Blogger.