हाइड्रोसिल के लिए घरेलु उपचार



1 रोगी को नित्य अनार का और संतरे का जूस पीना चाहिए. रोजाना बीस किशमिश खानी चाहिए.
2 .5 ग्राम काली मिर्च का चूर्ण और 10 ग्राम जीरे का चूर्ण बना कर गर्म पानी में इसकी पेस्ट बना लीजिये और रात को सोते समय इसको बढे हुए अंडकोष में लगायें. व्यक्ति अपने रोग के अनुसार इसकी मात्रा कम ज्यादा करे, क्यूंकि साधारण रूप से ये दावा थोड़ी ज्यादा हो सकती है.

3 .आम के पत्ते 25 ग्राम, 10 ग्राम सेंध नमक, दोनों को अच्छे से पीसकर हल्का सा गर्म करके लेप करने से अण्डकोशों की वृद्धि ठीक हो जाती है.
4 .यदि बच्चे का अंडकोष बढ़ा हुआ हो तो अरहर की डाल भिगोकर उसी पानी में पीसकर हल्का गर्म करके लेप करें.
5 .गर्म और ठन्डे पानी के सेंक करने से अंडकोष में वृद्धि सही होती है.

6 . योग में गोमुखासन ,वाह्य प्राणायाम 3 से 5 बार , कपाल भांति धीमी गति वाला ।

7. एक्यूप्रेशर में कान के बीच की हड्डी जोर से पकड़ कर दिन में 2,3 बार उठक बैठक 10 ,15 दिन लगातार ।

8. दवा में बैद्ध की सलाह ले कर चंद्रप्रभावटी, बृद्धिवाटिका वटी , पुनर्नवा मंडूर की 1 ,1 गोली सुबह , शाम ।

सावधानी:- ज्यादा वजन उठाना मना ,कब्ज न होने दें ,टाइट अंडरवियर या लँगोटी पहनें ।



Hr. deepak raj mirdha
yog teacher , Acupressure therapist and blogger
www.deepakrajsimple.blogspot.com
www.deepakrajsimple.in
deepakrajsimple@gmail.com
facebook.com/deepakrajsimple
facebook.com/swasthy.katha
twitter.com/@deepakrajsimple
call or whatsapp 8083299134, 7004782073
हाइड्रोसिल के लिए घरेलु उपचार हाइड्रोसिल के लिए घरेलु उपचार Reviewed by deepakrajsimple on November 09, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.