तितली और गुबरीला

Life management basics
तितली और गुबरीला
ये कहानी नहीं है। अपने नजरिये को परखने का बस एक तरीका है। नजरिया बहुत ही महवपूर्ण शब्द है। मेरी नज़र में नजरिया के कारण ही हम बुरी परिस्थिति का भी फायदा उठा सकते हैं। परेशानी का हल निकाला जा सकता है। अगर आप भगवान से डेली प्राथना करते हैं की आपको जिंदगी में समस्या नहीं होने दे तो आप गलत प्रार्थना कर रहे हैं। आप प्रार्थना कुछ अलग कीजिये। बोलिये हे प्रभु जीवन में कष्ट तो आप देते रहना पर उस कष्ट को आनंद में कैसे बदलें इस का तरीका बता देना ।

आप कष्ट से बचना चाहते हैं तो कष्ट को आनंद में बदलिये ।
पर कैसे?

जवाब है की अपनी नज़र से।

तितली बनिए गुबरीला नहीं।

तितली के बारे में आप जानते हैं। गुब्रिल वो है जो गोबर से खेलता है। उसे ही खाता है । उसमे रहता भी है।

एक फुलवारी में तितली और गुबरीला साथ साथ प्रवेश करते हैं।

तितली सबसे पहले फूलों को खोजती है । हो सकता है की सभी फूल सुख चुके हों और केवल एक ही फूल बचा हो।पर वो उसे खोज ही लेती है । जीवन में यही तो जरुरी है। हो सकता है आपके जीवन में केवल एक बात हो जिससे आप खुश होते हों । आप उसे खोज ही लीजिये तितली बन जाइये।

गुबरीला बाग में घुसते ही सबसे पहले गोबर खोजता है ।वो फूल भी खोज सकता था।पर वो गोबर खोजता है । हर जगह घूम जाता है और केवल गोबर खोजता है।हो सकता है की बाग़ केवल फूलों से भरा हो पर वो सिर्फ गोबर ही खोजता है। जीवन में कई बार हम लोग यही तो करते हैं । फूलों के रहते हुए भी केवल गोबर खोजते हैं। अच्छी बाते होती है तो उसे फूल की तरह इग्नोर कर देते हैं ।बुरी बातों को उसी तरह खोजते हैं जैसे गुबरीला गोबर खोजता है।

सच में दिल से बोलिये।
जिसने बाग़ बनाया है क्या उसने बाग़ में केवल गोबर या केवल फूल ही दिए है क्या?
ऊपर वाले को आप जिस नाम से बुलाएँ पर उसने बाग़ में हर कुछ दे दिया है। और उसके बाग़ में आपको घूमने की आज़ादी भी दी है। पर आप तितली बनके जा सकते हैं या गुबरीला बनकर जा सकते हैं ये केवल आपपर निर्भर है।

जब आप ख़ुशी को खोजते हैं तो कष्ट भी खुसी बन जाती है । इसके लिए तितली का नजरिया रखिये ।

अगर गुबरीला वाला नज़र होगा तो केवल कष्ट नज़र आएगा। ख़ुशी के पलों के बिच भी कष्ट नज़र आएंगे।

एक खूबसूरत और सुगन्धित दिन आपका इंतजार कर रहा है।आनंद लीजिये।
कल बताऊंगा की खुद को तितली कैसे बनाएं और खुद को गुबरीला बनने से किसे रोकें।
सुप्रभात
तितली और गुबरीला तितली और गुबरीला Reviewed by deepakrajsimple on October 18, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.