मोदी राज में ही 4 पूर्व मुख्यमंत्री अंदर गए है, जिसमे लालू यादव और मधु कोड़ा प्रमुख है, हां मोदी राज में कई लुटेरे विदेश भागने में कामयाब रहे है ये भी सच है, पर क्या आपने खुद से एक सवाल पूछा है ?मोदी राज में लुटेरे, जिनके पास हज़ारो करोड़ होते है वो देश से भागते क्यों है? और ये लुटेरे कांग्रेस के राज में क्यों नहीं भागते थे? उदाहरण है विजय माल्या जिसने कांग्रेस राज में लूट की पर भागा मोदी राज में, ललित मोदी जिसने कांग्रेस राज में लूट की पर भागा मोदी राज में और अब नीरव मोदी जिसने लूट की 2011 में पर भागा मोदी राज में पकड़े कर जेल भेजे जाने के डर से।पहले क्यों नहीं भागते थे?कारण सिर्फ 1 है वो ये की हज़ारो करोड़ की लूट करने वाले ये लुटेरे पहले सेटिंग करके माल खिलाकर देश में ही रहते थे।लूट करते रहते थे, 100 रुपए लुटे तो 50 इनके और 50 नेताओं के। 50-50 सेटिंग कर ली जाती थी।भागने की कोई जरुरत नहीं देश में ही रहो लूटो और नेताओं को माल खिलाओ सेटिंग कर लो यार।
इस सरकार में सेटिंग ही तो नहीं हो पाती।भागना पड़ता है, और इसी कारण देश से भागे है कई लुटेरे।अभी तो सोनिया गाँधी तथा राहुल गाँधी के केस चल रहे है। जल्द ऐसा भी समय आ सकता है की ये भी शायद देश से भाग जाये।मोदी सरकार इन लुटेरों पर कदाचित थोड़ी ढीली है पर ये तथ्य है की मोदी राज में लुटेरों को भागना पड़ता है।अब सेटिंग नहीं हो पाती।पर कांग्रेस राज में 1 भी लुटेरा आजतक भागा नहीं है।मोदी 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने थे, 2014 में बीजेपी की सरकार बनी थी लेकिन राहुल गाँधी और काग्रेसियों की मानें तो 2011 में ही मोदी की सरकार बन गयी थी और उस समय जितने भी घोटाले हुए वह सब नरेन्द्र मोदी ने करवाये।कांग्रेस भले ही सत्ता में थी, मनमोहन सिंह भले ही प्रधानमंत्री थे लेकिन देश में नरेन्द्र मोदी का राज था और सभी घोटाले उन्होंने किये।
विजय माल्या को कांग्रेस सरकार ने 9000 करोड़ रुपये का लोन दिया और वह पैसे खाकर भाग गया, उसके बाद 2011 में कांग्रेस सरकार ने नीरव मोदी को लोन देना शुरू किया और 2014 तक 11400 करोड़ रुपये लूट गया, दोनों घोटालों का आरोप कांग्रेस पार्टी ने नरेन्द्र मोदी पर लगाया, इसका मतलब है कि मोदी सरकार 2011 में ही बन गयी थी।आज नीरव मोदी के 11400 करोड़ रुपये के PNB घोटाले ने पूरे देश में हलचल मचा रखी है।कांग्रेस ने इसका आरोप नरेन्द्र मोदी पर लगाया है जबकि उसनें 2011 में कांग्रेस यूपीए सरकार में लूटना शुरू किया था। राहुल गाँधी ने ट्वीट किया है जिसमें नरेन्द्र मोदी सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया है. जबकि लूट कांग्रेस सरकार में हुई और पकड़ा मोदी सरकार ने।
2004 से लेकर 2014 तक जाने ऐसे कितने घोटाले हैं जो ब्यूरोक्रेसी से मिलाकर होते रहे हैं।। अभी तो 500 से ऊपर घोटाले पकडे जाएंगे जो कांग्रेस के नेताओं ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपने इर्द-गिर्द बन पाए हैं। वह एक जाल की तरह है जिसे उन्होंने 70 साल में सिस्टम में ढाल दिया है। कोई भी सरकार उन घोटालों को पकड़ने में ही 10 से 20 साल खर्च करेगी तब जाकर पकड़ में आएगा।स्पेशिली कांग्रेस ने मशीनरी की ऐसी डिजाइन करके अपने इतने लोग उसमे डाल दिए हैं कि कोई उससे पार ही न पाए।केवल यही नहीं कांग्रेस ने उसकी इतनी गहरी जड़ें बनाई हैं कि उनको देख पाना सामान्य दृष्टि से संभव ही नहीं है। 70 साल में उन्होंने ऐसी जलेबी बनाई है कि उस जलेबी में उलझे रहो। शुरूआत में उस जलेबी की मिठास भी अपने में उलझा लेती है। घोटालों की जलेबी कांग्रेस की आदत है उसके नेता जानते हैं कि कोई भी इतने उलझाए मकड़जाल को आसानी से नहीं चला सकता। यह तो मोदी की कुशलता है जो इतने दिनों तक खींच ले गया।पहले तो इस विश्व के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला और धूर्तता प्लानिंग कमीशन को भंग करके किया, फिर यूनिक आईकार्ड सिस्टम(आधार कार्ड) को खूबसूरती से लागू किया,वह उसमें से कूड़ा करकट को निकाल देगा,फिर सबका बाप नोटबंदी लगाई,फिर जीएसटी से उसे एक पैरामीटर पर लाकर सिस्टेमेटिक रडार पर ले आया।धीरे-धीरे सारा कूड़ा उस रडार पर आ जाएगा।कोई नही बचेगा। समस्या यह है इसमें टाइम और ऊर्जा खर्च हो जाती है। खैर आप तो देखते ही रहिये वह इनकी एक-एक -छुपाई-फैलाई गंदगी निकाल बाहर करेगा।
Hr. deepak raj mirdha
yog teacher , Acupressure therapist and blogger
www.deepakrajsimple.blogspot.com
www.swasthykatha.blogspot.com
www.deepakrajsimple.in
deepakrajsimple@gmail.com
www.youtube.com/deepakrajsimple
www.youtube.com/swasthykatha
facebook.com/deepakrajsimple
facebook.com/swasthy.katha
twitter.com/@deepakrajsimple
call or whatsapp 8083299134, 7004782073
yog teacher , Acupressure therapist and blogger
www.deepakrajsimple.blogspot.com
www.swasthykatha.blogspot.com
www.deepakrajsimple.in
deepakrajsimple@gmail.com
www.youtube.com/deepakrajsimple
www.youtube.com/swasthykatha
facebook.com/deepakrajsimple
facebook.com/swasthy.katha
twitter.com/@deepakrajsimple
call or whatsapp 8083299134, 7004782073
भगोड़ो की कांग्रेसी सेटिंग
Reviewed by deepakrajsimple
on
February 25, 2018
Rating:
No comments: