Life management basics
आप सफल बन सकते है अगर आपको ये कहानी समझ में आ गई.

आज सुबह जब मैं टहलने निकला तो शहर के चौक पर देखा की कुछ लेबरआपस में गप्प लड़ा रहे हैं.उन सबने अपने हांथो में मुर्गा पकडे था जो उन्होंने अपनी दुकान से अभी अभी ही ख़रीदा था.तभी एक लेबर को फिट्(मिर्गी) आ गया और वो फडफडाने लगा. उसके मुह से झाग निकलने लगा और उसका दिल बाहर आ गया.लोग डर गए.मैंने उस लेबर को उठाकर हॉस्पिटल ले जा रहा था पर लोगो ने मना कर दिया. मैंने भी लोगो की बात मान ली पर बाद में बहुत पछताया. 

आपको सायद अजीब लगे की इस कहानी में ऐसा क्या है जो किसी को सफल बना सकता है. जिंदगी इस कहानी की तरह होती है . जिंदगी इशारों में अपनी बात कहती है हम सभी को इन इशारो को समझना होता है. कुछ इशारे है इस कहानी में उन को एक एक कर के आपके सामने रख रहा हूँ.

आपने देखा की मैं सुबह जिस चौक पर घूम रहा था वहाँ लेबर थे. लेबर का अर्थ है मेहनत ऐसा संभव नहीं है की बिना मेहनत किये आप अपनी किसी भी मंजिल को प्राप्त कर लें. जो भी व्यक्ति सफल हुए है इस धरती पर उनकी जिंदगी को देखिये . उन्होंने मेहनत की है तभी अपने सपनो को साकार कर पाए हैं. आपको भी ये अच्छी तरह से जान लेना है की मेहनत के अलावा कोई उपाय नहीं है अगर आप जीवन में अपने सपने पुरे करना चाहते है. ये मेहनत सबसे जरुरी है. मेहनत करने की आदत बचपन में ही लग जनि चाहिए. बचपन के अनुसाशन ही भविष्य में मेहनत का आधार बनते हैं. अब आए की और बढ़ते हैं.

 उन सभी लेबर के हाँथ में मुर्गा था जिसे उन्होंने अभी तुरंत ही ख़रीदा था. मुर्गा अपने आप में आपके लिए एक प्रेरणा हो सकती है. ऐसा देखा गया है की जितने भी सफल इन्सान है वो सुबह जल्दी उठते है. वो कभी भी लेट से नहीं उठते हैं. सुबह उठने से आपको काम करने के लिए एक से दो घंटा अलग समय मिल जाता है. यही थोडा सा एक्स्ट्रा समय आम इन्सान और एक सफल इन्सान में फर्क उत्पन्न कर देता है. अगर रात को ज्यादा देर तक जागते है तो भी सुबह जल्दी उठाना चाहिए. तो आप आराम कब करेंगे ये बात तो आपको जरुर मन में आती होगी. तो ये जरुरी बात को समझिये की व्यक्ति के लिए सोना जरुरी नहीं है आराम करना जरुरी है. आप अगर आराम करने का तरीका जानते है तो कम सोने से भी कोई समस्या नहीं होगी. आराम  करने के अलग अलग तरीके है जो आपको फिर कभी बताऊंगा. फ़िलहाल तो सफल लोगो की आदतों को जानना और याद कर लेना है. और ये आदत है सुबह एकदम सुबह जल्दी से उठ जाना.

आपने कहानी में देखा की लेबर गप्प लड़ा रहे थे . सफल लोगो की आदतों को जब आप देखिएगा तो आप पाइयेगा की सफल लोग गप्प से दूर रहते है. गप्प का मतलब समझिये पहले . मेरी नजर में गप्प का मतलब है अपनी बातो में किसी व्यक्ति की बुरे करना और उसको एन्जॉय करना. अगर आप ये करते हैं तो ये फालतू की गप्प है इसको नहीं करिए. सफल व्यक्ति किसी की गलती को देखकर उसे समझा सकते है पर उसका मज़ा नहीं लेते हैं. तो आगे से ध्यान रखे की अगर कोई आपके सामने किसी बात की बुरे कर रहा है और उसकी बातो को सुन कर मज़ा ले रहे है तो कही न कही आपके अन्दर एक गलत आदत पनप रही है जो आफो सफल बनाने से रोक रही है.                      लेबर के पास से मैं जब गुजरा तो उसे फिट् आ गया. फिट मतलब मिर्गी होता है. पर यहाँ इस कहानी mमें ये सीलेर रिदम वर्ड है जो आपको याद करने के मकसद से लिखी गई है. फिट का पूरा नाम प्रॉफिट समझिये. प्रॉफिट वो है जिसके लिए आप हमेशा दिमाग लगाते है. पर किसके प्रॉफिट के लिए जवाब है अपने प्रॉफिट के लिए. लेकिन सफल लोग भी ऐसा ही काम करते है के? सफल लोग हमेश दुसरो की प्रॉफिट के लिए सोचते है . और ऐसा करने से उनका प्रॉफिट खुद हो जाता है. प्रकृति का नियम है की आप जो देते है वो ही आपको वापस मिल जाता है. अगर आप गलत  देंगे तो गलत मिलेगा और अच्छा देंगे तो आपको मिलेंगा. तो क्यों न अच्छा सोचें सबके लिए. तो  हमेशा ध्यान दीजिये सफल बनना है जीवन में तो सबको साथ लेकर चलिए और सबका प्रॉफिट के बारे में सोचिये. कोई भी व्यक्ति कभी भी अकेले सफल नहीं हुआ है. फिट आते ही लेबर फडफडाने लगा. उसका मुह से दिल बाहर निकल गया. दिल का बाहर आना ऐसी घटना है की आप भूल नहीं पायेंगे और इसी लिए यहाँ लिखा भी गया है. दिल का ध्यान रखना बहुत जरुरी है. एक सफल व्यक्ति दिल के खिलाफ कभी नहीं जाता है. अपने दिल की बात को वो जानता है और उसको खुस रखता है. सफल बनने के लिए आपको हमेशा अपना शौक को जिन्दा रखिये. जिस काम को करने से आपको सुकून मिलता है उसको कम से कम एक घंटा का समय जरुर दीजिये. अगर आपको चित्र  बनाना अच्छा लगता है तो सुबह या  जब भी समय मिले तो आप एक चित्र बना लीजिये. हो सकता है की खाना बनाने में आपको अच्छा लगता है तो समय निकालकर खाना बनाने का शौक जरुर पूरा कीजिये.  सफल इन्सान की ये आदत आपको जरुर फॉलो करनी है.पर एक आम इन्सान अगर आम ही रह जाता है तो कारण है की वो इन बातो का ध्यान नहीं रखता है और वो दुसरे लोगो की सुनता है और अपने दिल की नहीं सुनता है.आपने देखा की उन लोगो ने मुझे हेल्प करने से मन कर दिया जबकि मैं उस लेबर की मदद करना चाहता था. बाद में मुझे बहुत पछतावा हुआ . अधिकतर लोग की कहानी का अंतिम सत्य यही होता है वो पछताए क्योंकि उन्होंने दुसरे लोगो का कहना मन और अपने मन की बात दिल की बात को नहीं सुना. आप सभी के पास ये विकल्प अभी भी जिन्दा है. लोग क्या कहेंगे ये सोचने से अच्छा है की योजना बनाइये की आपको क्या करना चाहिए. मेरी कहानी का अंतिम वाक्य इसी बात को बताता है की वो सोचिये जो करना है वरना पूरी जिंदगी अफ़सोस करियेगा.                              दोस्तों ये सभी आदतें सफल लोगो की आदत हैं. अगर आपने भी अपनी जिन्दगी में इन आदतों  को सामिल करते है तो आपको सफल बनने  से कोई नहीं रोक सकता है. इन्सान की सफलता में आदतों का योगदान 95 % होता है और टैलेंट का योगदान 5% ही होता है. पर ये 5% टैलेंट भी जरुरी है. आपमें क्या टैलेंट है उसको जान जाइये और फिर मेहनत के बल पर उनको बाहर निकालिये . उसको अपना जीवन का सबसे कीमती सामान समझिये. पिछले 5 सालों से मैंने करीब 2500 से ज्यादा लोगो से मिला हूँ, उनसे उनके जीवन के बारे में बात की है. अधिकतर लोग सामान्य थे और कुछ लोग असामान्य थे. असामन्य लोग वो लोग थे जिन्होंने जीवन में अपनी कमियों और कमजोरियों को किया है और अपनी ताकत को समझा. मेरा काम लोगो की आदतों का एनालिसिस करना है. उनको जब उनकी अच्छी और बुरी आदतों के बारे में बताता हूँ  तो साथ में आगे का रास्ता भी बता देता हूँ जिससे वो जीवन में आने वाले हर समस्या का समाधान खुद ही कर सके. मेरी ये बातचीत बहुत पर्सनल होती है और किसी अन्य व्यक्ति को इसके बारे में नहीं बता सकता हूँ. यही मेरी शौक है और प्रोफेशन भी. मेरा नाम दीपक राज मिर्धा है और आप मेरे फेसबुक पेज पर मुझे संपर्क कर सकते है. काउन्सलिंग सेसन बुक करने के लिए मुझे मेसेज करें । फोने न करे जब तब तक समय नहीं मिला हो.  
deepak raj mirdha
yog teacher , Acupressure therapist and blogger
www.deepakrajsimple.blogspot.com
www.deepakrajsimple.in
deepakrajsimple@gmail.com
facebook.com/deepakrajsimple
facebook.cim/swasthy.katha
twitter.com/@deepakrajsimple
call or whatsapp 8083299134, 7004782073
Reviewed by deepakrajsimple on October 21, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.