गर्म पानी के फायदे
अगर आप स्किन प्रॉब्लम्स से परेशान हैं या ग्लोइंग
स्किन के लिए तरह-तरह के कॉस्मेटिक्स यूज करके थक
चूके हैं तो रोजाना एक गिलास गर्म पानी पीना शुरू
कर दें। आपकी स्किन प्रॉब्लम फ्री हो जाएगी व
ग्लो करने लगेगी।
#लड़कियों को पीरियड्स के दौरान अगर पेट दर्द
हो तो ऐसे में एक गिलास गुनगुना पानी पीने से राहत
मिलती है। दरअसल इस दौरान होने वाले पैन में मसल्स
में जो खिंचाव होता है उसे गर्म पानी रिलैक्स कर
देता है।
#गर्म पानी पीने से शरीर के विषैले तत्व बाहर
हो जाते हैं। सुबह खाली पेट व रात्रि को खाने के
बाद पानी पीने से पाचन संबंधी दिक्कते खत्म
हो जाती है व कब्ज और गैस जैसी समस्याएं परेशान
नहीं करती हैं।
#भूख बढ़ाने में भी एक गिलास गर्म पानी बहुत
उपयोगी है। एक गिलास गर्म पानी में एक नींबू
का रस और काली मिर्च व नमक डालकर पीएं। इससे
पेट का भारीपन कुछ ही समय में दूर हो जाएगा।
#खाली पेट गर्म पानी पीने से मूत्र से संबंधित रोग दूर
हो जाते हैं। दिल की जलन कम हो जाती है। वात से
उत्पन्न रोगों में गर्म पानी अमृत समान फायदेमंद हैं।
#गर्म पानी के नियमित सेवन से ब्लड सर्कुलेशन
भी तेज होता है। दरअसल गर्म पानी पीने से शरीर
का तापमान बढ़ता है। पसीने के माध्यम से शरीर
की सारे जहरीले तत्व बाहर हो जाते हैं।
#बुखार में प्यास लगने पर मरीज
को ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए। गर्म
पानी ही पीना चाहिए बुखार में गर्म पानी अधिक
लाभदायक होता है।
#यदि शरीर के किसी हिस्से में गैस के कारण दर्द
हो रहा हो तो एक गिलास गर्म पानी पीने से गैस
बाहर हो जाती है।
#अधिकांश पेट की बीमारियां दूषित जल से
होती हैं यदि पानी को गर्म कर फिर ठंडा कर
पीया जाए तो जो पेट की कई अधिकांश
बीमारियां पनपने ही नहीं पाएंगी।
#गर्म पानी पीना बहुत उपयोगी रहता है इससे
शक्ति का संचार होता है। इससे कफ और
सर्दी संबंधी रोग बहुत जल्दी दूर हो जाते हैं।
#दमा ,हिचकी ,खराश आदि रोगों में और तले भुने
पदार्थों के सेवन के बाद गर्म पानी पीना बहुत
लाभदायक होता है।
#सुबह खाली पेट एक गिलास गर्म पानी में एक नींबू
मिलाकर पीने से शरीर को विटामिन सी मिलता है।
गर्म पानी व नींबू का कॉम्बिनेशन शरीर के
प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करता है।साथ ही पी.एच.
का स्तर भी सही बना रहता है।
#रोजाना एक गिलास गर्म पानी सिर के सेल्स के
लिए एक गजब के टॉनिक का काम करता है। सिर के
स्केल्प को हाइड्रेट करता है जिससे स्केल्प ड्राय होने
की प्रॉब्लम खत्म हो जाती है।
#वजन घटाने में भी गर्म पानी बहुत मददगार होता है।
खाने के एक घंटे बाद गर्म पानी पीने से मेटॉबालिम्म
बढ़ता है। यदि गर्म पानी में थोड़ा नींबू व कुछ बूंदे शहद
की मिला ली जाएं तो इससे बॉडी स्लिम
हो जाती है।
Keywords
पाचन तंत्र,पीरियड्स,वजन,रूसी, फेफड़े के रोग,प्यास,मूत्र,टोक्सिन।
Keystory
आपके साइंस के पीरियड में पाचन तंत्र की पढ़ाई हो रही है। आपके बगल में एक मोटा लड़का है जिसके बाल से डेंड्रफ गिर रहा है। आप को उससे घृणा आती है और आपको प्यास लगती है आप पानी पीने के बहाने बाहर निकलते है और पेशाब करने चले जाते हैं। वहाँ एक टैक्सी(टोक्सिन) खड़ा है उसमें बहुत सारे फेफड़े रखे हुए हैं।
deepak raj mirdha
yog teacher , Acupressure therapist and blogger
www.deepakrajsimple.blogspot.com
www.deepakrajsimple.in
deepakrajsimple@gmail.com
facebook.com/deepakrajsimple
facebook.cim/swasthy.katha
twitter.com/@deepakrajsimple
call or whatsapp 8083299134, 7004782073
yog teacher , Acupressure therapist and blogger
www.deepakrajsimple.blogspot.com
www.deepakrajsimple.in
deepakrajsimple@gmail.com
facebook.com/deepakrajsimple
facebook.cim/swasthy.katha
twitter.com/@deepakrajsimple
call or whatsapp 8083299134, 7004782073
No comments: