क्या चल रहा है यमन में :
1) सऊदी अरब यमन पर आक्रमण कर रहा है पर हवा से , उनके सैनकों में डर है ज़मीन पर मारे जाने का।
2) पाकिस्तानी सेना और हवाई सेना भी हवा से ही हमला कर रही है क्योंकि शिया milita द्वारा मारे जाने का डर है उन्हें।
3)पाकिस्तान के राजदूत डॉ इरफ़ान युसूफ शमी सारे स्टाफ सहित पाकिस्तानी नागरिकों को छोड़ कर भाग चुके थे।
4)स्थिति और जटिल तब हुई जब यमन की airsapace और airports सऊदी अरब के नियंत्रण में है।
5) PM मोदी ने सऊदी के राजा सलमान से सहयोग माँगा भारतीयों को बचाने के लिए । और चूँकि PM की राजनितिक कूटनीति की वजह से सलमान(सऊदी के राजा) से अच्छे रिश्ते हैं। उन्होंने पूरा सहयोग के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने अपनी सेना से भारतीय विमानों के निकलने के लिए रास्ता देने का हुक्म दिया तथा उतनी देर फायरिंग रोकने का आदेश दिया। ताकि भारतीय सुरक्षित निकल सकें।
6) एयर इंडिया और airforce के विमानों और Navy के जहाज़ों द्वारा नागरिकों को भारत लाने का सिलसिला 5 अप्रैल को रात से शुरू हुआ।
7) कई फेरियों के बाद कुल 4640 भारतियों एवं 41 देशों के 960 नागरिकों को बचाया गया ।
😎 आँखों देख कर आये गवाहों ने बताया की इतनी भीषण स्थिति में भी जनरल VK singh निहत्थे शहरों गावों में घूम घूम कर भारतीयों को इकठ्ठा करने का काम किये भारतीयों एवं जिन जिन ने भी मदद मांगी। वे किसी कार या helicopter पर नहीं बैठे , बल्कि खुद ज़मीन पर पैदल घुमे और पुरे operation राहत को अंजाम दिया।
9) अमेरिका , फ्रांस , जर्मनी etc उन 41 देशों में से हैं जिन्हीने भारत सरकार से मदद मांगी।
10) अधिकतर विमान व जहाज़ों की लैंडिंग मुम्बई व कोच्चि में हुई, यहाँ से उन्हें घर भेजने के लिए भारतीय रेलवे ने फ्री में टिकट दी।
यह एक शर्म की बात है की भारत की मीडिया को इतना बड़ा operation front pages और prime time के लायक न लगा। अब हमारी यानी सोशल मीडिया की बारी है सत्य फैलाने की।
🚩जयहिन्द🚩
No comments: