बिजनेस -एक प्रेम कथा


एक बार
एक बड़ी फैक्ट्री का निर्माण हो रहा था...

उसे बनाने के 
दौरान एक बड़ी समस्या थी.


*समस्या ये थी*
*कि एक भारी भरकम मशीन को प्लांट में बने एक गहरे गढ्ढे के तल में बैठाना था लेकिन मशीन का भारी वजन एक चुनौती बन कर उभर रहा था...*.

*मशीन साइट पर आ तो गयी पर उसे 30 फीट गहरे गढ्ढे में कैसे उतारा जाये ये एक बड़ी समस्या थी.*

*अगर ठीक से नहीं बैठाया गया तो फाउण्डेशन और मशीन दोनों को बहुत नुकसान उठाना पड़ता.*

ये वो समय था जब *बहुत भारी वजन उठाने वाली क्रेनें हर जगह उपलब्ध नहीं थीं,* जो थीं वो अगर उठा भी लेतीं तो *गहरे गढ्ढे में उतारना उनके बस की बात नहीं थी.*

आखिरकार हार मानकर इस समस्या का समाधान ढूंढने के लिए प्लांट बनाने वाली कम्पनी ने टेंडर निकाला और इस टेण्डर का नतीज़ा ये हुआ कि बहुत से लोगों ने इस मशीन को गड्ढे में फिट करने के लिए अपने ऑफर भेजे,
*उन्होंने सोचा कि कहीं से बड़ी क्रेन मंगवा कर मशीन फिट करवा देंगे.*

इस हिसाब से *उन्होंने 10 से 15 लाख रुपये काम पूरा करने के मांगे.*

लेकिन उन लोगों के बीच एक व्यक्ति और था जिसने कम्पनी से पूछा कि *अगर मशीन पानी से भीग जाये तो कोई समस्या होगी क्या...?*

इस पर कम्पनी ने जबाव दिया कि *मशीन को पानी में भीग जाने पर कोई फर्क नहीं पड़ता.*

उसके बाद 
उसने भी टेण्डर जमा कर दिया.

जब सारे ऑफर्स देखे गये तो *उस व्यक्ति ने काम करने के सिर्फ 5 लाख मांगे थे*, 

ज़ाहिर है 
मशीन बैठाने का काम उसे मिल गया.

लेकिन 
*अजीब बात ये थी कि उस आदमी ने ये बताने से मना कर दिया कि वो ये काम कैसे करेगा, बस इतना बोला कि ये काम करने का हुनर और सही टीम उसके पास है.*

उसने कहा :–
*कम्पनी बस उसे तारीख और समय बताये कि किस दिन ये काम करना है.*

आखिर वो दिन आ ही गया.

हर कोई उत्सुक था
ये जानने के लिए कि *वो आदमी ये काम कैसे करेगा..?*

उसने तो 
*साइट पर कोई तैयारी भी नहीं की थी,* तय समय पर कई ट्रक उस साइट पर पहुँचने लगे. 

*उन सभी ट्रकों पर बर्फ लदी थी, जो उन्होंने गढ्ढे में भरना शुरू कर दिया*.

जब बर्फ से पूरा
गढ्ढा भर गया तो उन्होंने
*मशीन को खिसकाकर बर्फ की सिल्लियों के ऊपर लगा दिया.*

इसके बाद
एक पोर्टेबल वाटर पम्प चालू किया गया और गढ्ढे में पाइप डाल दिया जिससे कि पानी बाहर निकाला जा सके. 
*बर्फ पिघलती गयी, पानी बाहर निकाला जाता रहा, मशीन नीचे जाने लगी.*

4-5 घण्टे में ही काम पूरा हो गया और *कुल खर्चा 1 लाख रुपये से भी कम आया.*

*मशीन एकदम अच्छे से फिट हो गयी* और उस *ठेकेदार ने 4 लाख रुपये से अधिक मुनाफा भी कमा लिया.*

वास्तव में 
बिज़नेस बड़ा ही रोचक विषय है.
*ये एक कला है,*
*जो व्यक्ति की सूझबूझ, चतुराई और व्यवहारिक समझ पर निर्भर करता है.*
*मुश्किल से मुश्किल समस्याओं का भी सरल समाधान खोजना ही एक अच्छे बिजनेसमैन की पहचान है* 

ये उस व्यक्ति ने साबित कर दिया.

Credit goes to Mr. Chandrashekhar Rathor Sir. Thank you very much.

बिजनेस -एक प्रेम कथा बिजनेस -एक प्रेम कथा Reviewed by deepakrajsimple on February 08, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.