दर्द का सामना कैसे करें।


दोस्तों दर्द जीवन का हिस्सा है । दर्द के बिना हम जीवन को सही रूप से जी नहीं सकते हैं । पेन दरअसल परफॉर्मेंस के पहले का वर्ड है।  मतलब जब आपको दर्द हो रहा है तो यह आपको मोटिवेट कर रहा है कि आप पर फोकस कीजिए ।

 अगर आप इस दर्द को एक सकारात्मक नजरिए से देखेंगे तो पाएंगे कि यह आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक धक्के देता है।  आपने देखा होगा कई बार कोई  लाइन में खडा हैं और लाइन लंबी है पीछे से कोई धक्का देता है तो वो  नीचे गिर जाता है ,लाइन से बाहर हो जाता है । लाइन भी टूट जाती है । लेकिन कई बार जो व्यक्ति धक्का खाता है वह दो चार कदम और आगे निकल जाता है और लाइन में आगे बढ़ जाता है । 
तो यह धक्का जो है खाकर कई लोग गिर जाते हैं कई लोग आगे बढ़ जाते हैं ।  आप क्या चुनाव करते हैं जिंदगी के इस धक्के को खाकर गिर जाना या फिर इस धक्के को  खा कर आगे बढ़ जाना । यह आप पर निर्भर करता है की कैसे इन धक्कों  को हैंडल करते हैं।  ये जो दर्द है ना वह धक्का है, प्रेसर है।  प्रेशर आपको आगे बढ़ने के लिए दिया गया है लेकिन आप इस प्रेशर नीचे गिर जाते हैं । यहीं पर आपको नजरिया बदलना है इस धक्के को एक ताकत के रूप में समझना है।  

इस दर्द को अपने परफॉर्मेंस को जगाने वाला धक्का समझना है । आप इस दर्द को सही तरीके से हैंडल कीजिए और इससे परफॉर्मेंस में बदल दीजिये।  हर सफल व्यक्ति सफलता के पहले ऐसे कई दर्द का सामना करते हुए आगे बढ़ता है । यह दर्द प्रकृति का वरदान है   । दर्द से पता चलता है कि दिक्कत कहां पर है।  घुटने में दर्द है इसका मतलब घुटने में दर्द और इलाज की जरूरत है ।  यह दर्द वह सिग्नल है जो बताता है कि आपको घुटने पर ध्यान देना है इसलिए दर्द जरूरी है । इससे पता चलता है की समस्या कहां है। आप अपने जीवन में जब दर्द महसूस करते हैं तो आपको ध्यान देने की जरूरत होती है की समस्या कहां पर है । आप उस समस्या को समझिए और दूर कीजिए दर्द इसीलिए होता है । यह सबसे अच्छा तरीका है समस्या को समझने का जब आप समस्या को समझ जाते हैं दर्द को समझ जाते हैं दर्द के पीछे छुपे संकेत को समझ जाते हैं तो आप उस समस्या को आसानी से हल कर सकते हैं । जब आप समस्या को हल कर देते हैं तो आपके स्किल , अनुभव ,आपका परफॉर्मेंस सब कुछ बढ़ जाते है । तो दर्द इसीलिए होता है । मेरी बात आपको अच्छे से समझ में आ गई है तो अब अपने सभी pain को लिस्ट करिये और उसे परफॉर्मेन्स में बदल डालिये।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी कॉमेंट जरूर करें.
दर्द का सामना कैसे करें। दर्द का सामना कैसे करें। Reviewed by deepakrajsimple on October 28, 2021 Rating: 5

2 comments:

  1. Sir your each explanation make life more simple and loving

    ReplyDelete
  2. रंजन मैनी11 January 2024 at 03:20

    उत्तम प्रस्तुति के लिए धन्यवाद

    ReplyDelete

Powered by Blogger.