कोडक कंपनी एक समय में पूरे दुनिया में बहुत बड़ी कंपनी थी। लेकिन जैसे-जैसे फोटोग्राफी डिजिटल होती गई कोडक कंपनी का महत्व कम होता गया । यह कंपनी पुराने परंपराओं पर चलती रही और डिजिटल फोटोग्राफी के फील्ड में नई चीजें रिसर्च नहीं की । ना ही इन्होंने डिजिटल फोटोग्राफी के बारे में सीखने का प्रयास किया । परिणाम यह हुआ कि आगे चलकर कोडक कंपनी दिवालिया हो गई । अभी कोडक कंपनी का नाम भी नहीं बचा है। लोग जानते भी नहीं हैं कि एक समय फोटोग्राफी का मतलब कोडक कंपनी और उसके कैमरे होते थे । मैंने भी खुद कोडक कंपनी का kb10 कैमरा यूज़ किया था और वह मेरे लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी । उस समय अभी वह कैमरा बच्चे खेलने के लिए इस्तेमाल करते हैं और जब उन्हें बताता हूं इस तरह इसमें रिल डाला जाता था लेंस को सेट किया जाता था बैटरी सेट की जाती थी। लिमिटेड मात्रा में है फोटो खींच सकते थे तो उन्हें आश्चर्य लगता है।
सच यही है जिसने सीखना बंद कर दिया है उसकी तरक्की भी रुक जाती है समृद्धि भी रुक जाती है । समृद्धि बनी रहे तरक्की बनी रहे नई चीजें सीखते रहिए कुछ नया हमेशा सीखिए कुछ स्किल कुछ लैंग्वेज सीखते रहिए । जिस दिन आपने सीखना बंद कर दिया उसी दिन से आपके समृद्धि घटनी शुरू हो जाएगी तो इसका ध्यान रखें हर दिन कुछ समय सीखने के लिए फिक्स करिए। किताबें सीखने का सबसे अच्छा जरिया है किताबें खरीदी है और हार्ड कॉपी खरीदने उसे पढ़िए 15 से 20 मिनट समय बिताइए ।वेबीनार अटेंड करिए बहुत अच्छे-अच्छे वेबीनार भी आजकल बहुत छोटी कीमत पर उपलब्ध है। कोर्स जो ऑनलाइन उपलब्ध है उन्हें करिए हर महीने छोटे-छोटे 1 - 2 कोर्स करने का लक्ष्य बनाइए । इससे आप के भीतर का बच्चा जिज्ञासा करता रहेगा और आप समृद्धि पाते रहेंगे तो लर्निंग से ही अरनिंग आती है।
लर्निंग से ही अरनिंग आती है
Reviewed by deepakrajsimple
on
October 01, 2021
Rating:
No comments: