जिंदगी कभी आसान नही होगी।

  कुछ ऐसी बातें हैं जो कभी नहीं बदलेंगे और वह है समस्याएँ, परेशानी । आप कभी भी परेशानियों से दूर नहीं भाग सकते हैं आप कुछ भी कर ले परेशानियां आती है समस्याएं आती हैं मजबूरियां होती हैं । लेकिन समय के साथ आप इनका सामना करना सीख जाते हैं। आप किस तरह मुश्किल समय का सामना करते हैं इससे आप की मजबूती पता चलती है । यह मजबूती आती कहां से है तो यह मजबूती आती है एक विचार से कि मुझे हर हाल में जीतना है मुझे हर हाल में इस समस्या से पार पाना है मुझे हर हाल में आगे बढ़ना है चाहे रास्ते में जो भी बाधाएं आ जाएं मैं उन सब का सामना करूंगा और कभी रुकूंगा नहीं । जब आपके मन में इस तरह के विचार आ जाते हैं तो आप पहले से मजबूत हो जाते हैं । समस्याएं बढ़ती हैं लेकिन आप उनका अच्छे से सामना कर पाते हैं और यही होना चाहिए। कभी मत सोचिए कि जिंदगी में समस्याएं नहीं आएंगे बस यह सोचिए कि अगर कोई समस्या आई हैं तो उसका उपाय भी है और उस उपाय को खोज कर पूरा करना होगा। 
#deepakrajsimple 
जिंदगी कभी आसान नही होगी। जिंदगी कभी आसान नही होगी। Reviewed by deepakrajsimple on September 08, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.