भस्म बनाने का तरीका :-
गाय का गोबर : - गाय के गोबर में 23 % आक्सीजन की मात्रा होती है । गाय के गोबर से बनी भस्म में 45 % आक्सीजन की मात्रा मिलती है । गाय के गोबर में मिट्टी तत्व है यदि आपको परिक्षण के लिए शुद्ध मिट्टी चाहिए तो गाय के गोबर से शुद्ध मिट्टी तत्व का उदहारण आपको कही नहीं मिलेगा । आक्सीजन भी भरपूर है यानि गोबर से ही वायु तत्व की पूर्ति हो रही है ।
* यह ध्यान रखें कि गाय के गोबर की भस्म बनाने का एक तरीका है , तभी आपको परिष्कृत शुद्ध आक्सीजन तथा पूर्ण तत्व मिल पायेगा । गाय के गोबर की भस्म मकर संक्रांति के बाद बनायीं जाती है ।
सूर्योदय से पहले यानि चार बजे आपको उठना है और देशी गाय के गोपर को किसी कुचालक बस्तु में रोपना है । गोबर को किसी भी प्रकार से जमीन से ना छूने दें । फिर इस किसी लकड़ी या कुचालक धातु से पतला फैलाएं । ध्यान रहे प्लास्टिक के पात्र में ना गोंबर लेना है और ना ही प्लास्टिक से या प्लास्टिक पर इस गोबार को फैलाना है क्योंकि इसमें 0.02 मिली वोल्ट करंट होता है । इसको लकड़ी के पात्र में फैलाकर सुखा लें फिर घी डालकर इसे जला दीजिये ।
यह क्रिया मकर संक्रांति से वारिश के बीच ही करनी है । उसके बाद नहीं करनी है ।
गौ - भस्म के लाभ पढ़िए ।
भस्म :-
अगर आप गौ-भस्म को ध्यान से पढ़ेगें तो पायेंगे कि यह गौ भस्म ( राख ) आपके लिए कितनी उपयोगी है । साधू -संत लोग संभवतः इन्ही गुणों के कारण इसे प्रसाद रूप में भी देते थे । जब गोबर से बनायीं गयी भस्म इतनी उपयोगी है तो गाय कितनी उपयोगी होगी यह आप सोच सकते है । आपको एक लीटर पानी में 10-15 ग्राम यानि 3-4 चम्मच भस्म मिलाना है , उसके बाद भस्म जब पानी के तले में बैठ जाये फिर इसे पी लेना है । इससे सारे पानी की अशुद्धि दूर हो जाएगी और आपको मिलेगा इतने पोषक तत्व । यह लैबोटरी द्वारा प्रमाणित है ।
* तत्व रूप / ELEMENT FORM
१. ऑक्सीजन O = 46.6 %
२. सिलिकॉन SI = 30.12 %
३. कैल्शियम Ca = 7.71 %
४. मैग्नीशियम Mg = 2.63 %
५. पोटैशियम K = 2.61 %
६. क्लोरीन CL = 2.43 %
७. एल्युमीनियम Al = 2.11 %
८. फ़ास्फ़रोस P = 1.71 %
९. लोहा Fe = 1.46 %
१०. सल्फर S =1.46 %
११. सोडियम Na = 1 %
१२. टाइटेनियम Ti = 0.19 %
१३. मैग्नीज Mn =0.13 %
१४. बेरियम Ba = 0.06 %
१५. जस्ता Zn = 0.03 %
१६. स्ट्रोंटियम Sr = 0.02 %
१७. लेड Pb = 0.02 %
१८. तांबा Cu = 80 PPM
१९. वेनेडियम V=72 PPM
२०. ब्रोमिन Br = 50 PPM
२१. ज़िरकोनियम Zr 38 PPM
आक्साइड रूप :-
१. सिलिकाँन डाइऑक्साइड - SIO2 = 64.44%
२. कैल्शियम ऑक्साइड CaO =10.79 %
३. मैग्नीशियम ऑक्साइड MgO = 4-37 %
४. एल्युमीनियम ऑक्साइड AI2O3 = 3.99%
५. फास्फोरस पेंटाक्साइड P2O5 = 3.93%
६. पोटेशियम ऑक्साइड K2O = 3.14 %
७. सल्फर ऑक्साइड SO3 = 2.79%
८. क्लोरीन CL=2.43 %
९. आयरन ऑक्साइड Fe2O3=2.09%
१०. सोडियम ऑक्साइड Na2O = 1.35 %
११. टाइटेनियम ऑक्साइड TiO2 = 0.32%
१२. मैंगनीज ऑक्साइड MnO = 0.17 %
१३. बेरियम ऑक्साइड BaO = 0.07 %
१४. जिंक ऑक्साइड ZnO = 0.03%
१५. स्ट्रोंटियम ऑक्साइड SrO = 0.03%
१६. लेड ऑक्साइड PbO = 0.02%
१७. वेनेडियम ऑक्साइड V2O5 = 0.01 %
१८. कॉपर ऑक्साइड CuO = 0.01%
१९. जिरकोनियम ऑक्साइड ZrO2 =52 PPM
२०. ब्रोमिन Br = 50 PPM
२१. रुबिडियम ऑक्साइड Rb2O = 32 PPM
Hr. deepak raj mirdha
yog teacher , Acupressure therapist and blogger
www.deepakrajsimple.blogspot.com
www.swasthykatha.blogspot.com
www.deepakrajsimple.in
deepakrajsimple@gmail.com
www.youtube.com/deepakrajsimple
www.youtube.com/swasthykatha
facebook.com/deepakrajsimple
facebook.com/swasthy.katha
twitter.com/@deepakrajsimple
call or whatsapp 8083299134, 7004782073
yog teacher , Acupressure therapist and blogger
www.deepakrajsimple.blogspot.com
www.swasthykatha.blogspot.com
www.deepakrajsimple.in
deepakrajsimple@gmail.com
www.youtube.com/deepakrajsimple
www.youtube.com/swasthykatha
facebook.com/deepakrajsimple
facebook.com/swasthy.katha
twitter.com/@deepakrajsimple
call or whatsapp 8083299134, 7004782073
गौ - भस्म
Reviewed by deepakrajsimple
on
February 07, 2018
Rating:
No comments: