1. कपड़ों में नील लगते समय यदि हम पानी में एक छोटी चम्मच नमक डाल दें तो कपड़ों में नील के धब्बे नहीं लगते हैं
2. सफ़ेद कपड़ों से पीलापन दूर करने के लिये फिटकरी मिले पानी में कपड़ों को थोड़ी देर पानी में गला दें तो कपड़ों का पीलापन ख़त्म हो जाता है
3. सरसों के तेल में बराबर मात्रा का मिट्टी का तेल मिलकर यदि हम लकड़ी के फर्नीचर को साफ करें तो फर्नीचर साफ़ तो होगा ही साथ में चमक भी जाएगा
4. टॉयलेट के पॉट से दाग हटाने के लिए यदि हम पॉट पर सफ़ेद सिरका डाल दें तो दाग हट जाते हैं
5. कपड़ों पे लगी चुइंगम को हटाने के लिये बर्फ के टुकड़े से हलके हाथ से रगड़ें तो चुइंगम आसानी से निकल जाती है
6. कम्बल धोते समय यदि हम एक चम्मच ग्लेशरीन डालदें तो कम्बल सॉफ्ट रहता है
7. कपड़ों पे से पान का दाग हटाने के लिये दाग पर नींबू का रस लगाकर 10 मिनट के लिये छोड़ दें और फिर डिटर्जेंट से धो दे दाग हैट जायेगा
8. पेंट करवाने से पहले यदि फर्श पर मिट्टी के तेल का पोंछा लगादें तो जमीं पर रंग के दाग धब्बे आसानी से निकल जाते हैं
9. बाथरूम की टाइल्स साफ़ करने के लिये एक कप नमक एक कप बेकिंग पाउडर और एक कप सिरका मिक्स कर लें इसका पेस्ट टाइल्स पर लगादें और कुछ देर बाद स्पॉन्ज को नींबू के रस में भिगोकर साफ़ कर दें टाइल्स चमक जाएंगी
10. तांबे की चीजों या मूर्तियों को साफ करने के लिए नींबू का इस्तेमाल करें
11. कांच के दरवाजे और खिड़कियों के शीशे साफ करने के लिए पुराने अखबार का इस्तेमाल करें साफ करने के लिये अखबार को पानी में भिगों ले।
12. अगर आपके घर में कांच की टेबल है और उस पर चाय कॉफी के दाग लग गये हैं तो थोडा सा टूथपेस्ट (Toothpaste) एक कपडे पर लें और टेबल के जिस हिस्से दाग हैं उस पर मलें इससे चाय कॉफी के दाग अासानी से साफ हो जायेंगे
13. अगर आपके कपडें पर लिपस्टिक (Lipstick) और बॉल पॉइंट की स्याही (Ballpoint ink) के दाग (stain) लग गये हैं जो बडी मुश्किल से छूटते है तो वहॉ पर आप टूथपेस्ट(Toothpaste)का इस्तेमाल कर सकते हैं दस मिनट के लिये दागों पर टूथपेस्ट(Toothpaste)लगाकर धीरे धीरे मलिये इससे दाग (stain) काफी हल्के (light) हो जायेंगे ।
14. टूथपेस्ट(Toothpaste)चांदी के गहने (Silver jewelry) और चांदी के बर्तनों (Silverware) को चमकाने (Polishing) में बहुत कारगर (Effective) है इससे चाॅदी का कालापन (Silver blackish) दूर हो जाता है
15. रसोई में फर्श या स्लिप को साफ करने के लिए एक कप सिरका में गरम पानी ड़ालकर साफ करें फर्श या स्लिप चमकने लगेगा।
16. माइक्रोवेव को साफ़ करने के लिए 1 कटोरी में 2 प्याला पानी लीजिए और उसमें 1 चम्मच नींबू का रस डालिए. उसके बाद माइक्रोवेव को 5 Minute तक चलाकर छोड़ दीजिए। उसके बाद माइक्रोवेव के भीतर को एक पेपर टॉवल लें कर साफ करें.
17. यदि रसोई में कहीं कोई चिपचिपी सामान गिर जाए, तो उसके ऊपर ब्लीच डाल दीजिए और फिर उसे ब्रश से साफ कर लीजिए।
18. अगर आप चाहती हैं, कि सिंक और गैस चूल्हा दोनों हमेशा साफ दिखें, तो आपको हर रात इनकी सफाई करनी चाहिए. सिंक को साफ करने के लिए गर्म पानी का उपयोग करना चाहिए।
19. फ्रिज के भीतरी भाग की सफाई करने के लिए आपको गरम पानी और बेकिंग सोडा का उपयोग करना चाहिए। और इसके बाद फ्रिजर को भी साफ करना चाहिए।
Hr. deepak raj mirdha
yog teacher , Acupressure therapist and blogger
www.deepakrajsimple.blogspot.com
www.deepakrajsimple.in
deepakrajsimple@gmail.com
facebook.com/deepakrajsimple
facebook.com/swasthy.katha
twitter.com/@deepakrajsimple
call or whatsapp 8083299134, 7004782073
yog teacher , Acupressure therapist and blogger
www.deepakrajsimple.blogspot.com
www.deepakrajsimple.in
deepakrajsimple@gmail.com
facebook.com/deepakrajsimple
facebook.com/swasthy.katha
twitter.com/@deepakrajsimple
call or whatsapp 8083299134, 7004782073
कुछ उपयोगी घरेलू टिप्स
Reviewed by deepakrajsimple
on
November 09, 2017
Rating:
No comments: