भूमि आंवला
भूमि आंवला एक छोटा सा पौधा है जो यकृत/लीवर व गुर्दे/किडनी के रोगो मे चमत्कारी लाभ करता है।
वैसे यह बरसात मे अपने आप उग जाता है परंतु छायादार नमी वाले स्थानो पर पूरा साल मिलता है।
इसके पत्ते के नीचे छोटा सा फल लगता है जो देखने मे आंवले जैसा ही दिखाई देता है।
बरसात मे यह मिल जाए तो इसे उखाड़ कर रख ले व छाया मे सूखा कर रख ले।
जड़ी बूटी की दुकान से आसानी से मिल जाता है।
मात्रा -
आधा चम्मच चूर्ण पानी के साथ दिन मे 2-4 बार तक।
या पानी मे उबाल कर छान कर भी दे सकते हैं।
ताजे फलों का रस अधिक गुणकारी है।
पीलिया किसी भी कारण से हो चाहे पीलिया का रोगी मौत के मुंह मे हो यह देने से बहुत अधिक लाभ होता है।
अन्य दवाइयो के साथ भी दे सकते (जैसे कुटकी/ रोहितक/ भृंगराज) अकेले भी दे सकते हैं।
नोट-अगर आपको पहचान करने में तकलीफ हो रही है या ये कम मात्रा में ही उपलब्ध है तो पत्नजली आयुर्वेद के यहां से सर्वकल्प क्वाथ ले सकते हैं। सर्वकल्प क्वाथ में भूमि आँवला के साथ मकोय और सयोनाक कि छाल मिली हुई है जो भूमि आंवला से मिलने वाले लाभ को कई गुना बढ़ा देती है।
लिवर सिरोसिस
जिसमे यकृत मे घाव हो जाते हैं यकृत सिकुड़ जाता है उसमे भी बहुत लाभ करता है।
फैटी लिवर
जिसमे यकृत मे सूजन आ जाती है पर बहुत लाभ करता है।
गुर्दे (किडनी)
सीरम क्रिएटिनिन (SERUM CREATININ) बढ़ गया हो या पेशाब मे इन्फेक्शन हो
तो बहुत लाभ होगा।
इसका कोई साइडेफेक्ट नहीं है।
लीवर व किडनी के रोगी को खाने मे घी तेल मिर्च खटाई व सभी दाले बंद कर देनी चाहिए।
मूंग की दाल कम मात्रा मे ले सकते हैं।
मिर्च के लिए कम मात्र मे काली ● मिर्च व खटाई के लिए अनारदाना प्रयोग करना चाहिए।
भोजन मे चावल का अधिक प्रयोग करना चाहिए।
हरे नारियल का पानी बहुत अच्छा है।
भोजन
1- सभी किस्म की दाले बंद कर दे।
केवल मूंग बिना छिलके की दाल ले सकते।
2-लाल मिर्च, हरी मिर्च, अमचूर, इमली, गरम मसाला और पैकेट का नमक बंद कर दे।
3- सैंधा नमक और काली मिर्च का प्रयोग करे बहुत कम मात्रा मे।
4- यदि खटाई की इच्छा हो खट्टा सूखा अनारदाना प्रयोग करे।
5- प्रतिदिन लगभग 50 ग्राम किशमिश/दाख/ मुनक्का (सूखा अंगूर), खजूर व सुखी अंजीर पानी मे धो कर खिलाए।
6- चावल उबालते समय जो पानी (माँड़) निकलता है वह ले।
वह स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है।
7- गेहू का दलिया, लौकी की सब्जी, परवल की सब्जी दे।
8- भिंडी, घुइया (अरबी), कटहल आदि न खाए।
9- सफ़ेद पेठा (कूष्माण्ड जिसकी मिठाई बनाई जाती है) वह मिले तो उसका रस पिए व उसकी सब्जी खाए।
10- पीले रंग का पेठा जिसे काशीफल या सीताफल कहते हैं वह न खाए।
स्वस्थ रहो मस्त रहो
Hr. deepak raj mirdha
yog teacher , Acupressure therapist and blogger
www.deepakrajsimple.blogspot.com
www.deepakrajsimple.in
deepakrajsimple@gmail.com
facebook.com/deepakrajsimple
facebook.com/swasthy.katha
twitter.com/@deepakrajsimple
call or whatsapp 8083299134, 7004782073
yog teacher , Acupressure therapist and blogger
www.deepakrajsimple.blogspot.com
www.deepakrajsimple.in
deepakrajsimple@gmail.com
facebook.com/deepakrajsimple
facebook.com/swasthy.katha
twitter.com/@deepakrajsimple
call or whatsapp 8083299134, 7004782073
लिवर और किडनी की समस्याओं का पक्का इलाज
Reviewed by deepakrajsimple
on
October 28, 2017
Rating:
nice post...
ReplyDeletefor more latest tips and tricks in hindi please visit : https://hindidea.blogspot.com