कान दर्द 
कान के पास ही 4 बिंदु ऐसे है जिनको दबाने से कान का दर्द तुरंत ठीक हो जाएगा। एक बिंदु को 2 मिनट तक दबाना है। इससे राहत मिल जाएगी। बहुत तेज दर्द होने पर अन्य बिंदु भी दबा सकते हैं। ये बिंदु है si17 si19 tw17 और gb 2 ।  ये सभी बिंदु दर्द वाली जगह पर है इसलिए लोकल acupoints भी कहते है। 
कुछ बिंदु कान से बहुत दूर हैं पर इनको दबाने से कान दर्द दूर होता है। ये बिंदु peripheral acupoints कहलाते है। कान दर्द के दो बिंदु हथेली पर मौजूद है ये है tw3 और tw5। एक बिंदु पैर के पास है gb41 ।
सबकी तस्वीर आप देख सकते हैं। एक बिंदु भी पर्याप्त है। आप अपनी सहूलियत के लिए कोई भी बिंदु चुन सकते है।

स्वास्थ्य कथा परीक्षण 
Pain mangement
दीपक राज मिर्धा
8083299134,7004782073

कान में दर्द के लिए तेल

100 ग्राम सरसो तेल में 50 ग्राम नीम का पत्ता डालकर छौंके। जब पत्ते काले हो जाये तो उसको उतारकर छान लीजिए। इस तेल को हल्का गर्म करके रात को कान में डालिये। दो दो बूंद।

Emergrncy में
आप कान दर्द के acu पायंट्स दबा सकते है। या प्याज का रस दो दो बूंद दाल सकते हैं। अगर प्याज जो पहले गर्म करियेगा तो ज्यादा फायदा  होगा।
प्याज के जगह सुदर्शन पता ,पिला पत्थर चट्टा या तुलसी पत्ता का रस भी रायोग कर सकते हैं।

खाना खाने के बाद सरिवादी वटी और चंद्रप्रभा वटी दोदो गोली खाने से कान का बहना और बहरापन भी ठीक हो जाता है। साथ मे सरस्वरारिस्ट 20 ml को सममात्रा में जल के पीना है। 
नियमित योग के साथ कर्णपीड़न्तक आसन और प्राणायाम करिये।

आकाश मुद्रा कान दर्द के लिए इमरजेंसी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। (फोटो साथ है) 5 मिनट में ही इस मुद्रा को लगाने से कान दर्द खत्म हो जाता है। और कान के पुराने रोग में इसे 15 मिनट करना चाहिए।

स्वास्थ्य कथा प्रशिक्षण 
Pain mangement week
दीपक राज मिर्धा
8083299134,7004782073


deepak raj mirdha
yog teacher , Acupressure therapist and blogger
www.deepakrajsimple.blogspot.com
www.deepakrajsimple.in
deepakrajsimple@gmail.com
facebook.com/deepakrajsimple
twitter.com/@deepakrajsimple
call or whatsapp 8083299134, 7004782073
Reviewed by deepakrajsimple on October 18, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.